Bhilai: मां ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो अपने ही घर को बेटे ने लगा दी आग, जब नशा उतरा तो सीधे पहुंचा जेल

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. एक शराबी युवक (Drunken boy) ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया। शराबी बेटे की इस करतूत से खफा मां सीधे थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करा दिया। जिसके बाद उतई पुलिस (Utai police) ने आरोपी बेटे तरूण श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी तरूण को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बेटा आदतन शराबी
पाटन एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि घटना लगभग एक महीने पहले दो नवंबर की है। उतई में रहने वाली लक्ष्मी श्रीवास ने अपने बेटे तरुण श्रीवास के खिलाफ थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मां रिपोर्ट में बताया कि बेटा तरुण आदतन शराबी है। 2 नवंबर को भी वो शराब के नशे में घर आया और शराब पीने के लिए और पैसे की मांग करने लगा। इस पर उन्होंने पैसे नहीं होने की बात कहते हुए देने से मना कर दिया।

Read More: पत्नी ने पति की हथौड़े से मारकर की हत्या, रात भर लाश के पास बैठी रही, सुबह थाने आकर बोली-जान से मार दिया…

मां चली गई थी मायके
बेटे से विवाद होने के बाद तरूण की मां गुस्से में आकर पास गांव में अपने मायके चली गईं। शाम को उनके छोटे बेटे का फोन आया कि तरुण ने घर में आग लगा दी है। आग लगने से उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

मैत्री गार्डन ने पास घूमते हुए मिला
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई थी, लेकिन वो फरार हो गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तरुण मैत्री गार्डन के पास देखा गया है। तुरंत पुलिस की टीम मैत्री गार्ड चौक के पास पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने घर में आग लगाने की घटना को करना स्वीकार किया। तरुण को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।