Home » Blog » मतदाता जागरूकता के लिए निकाली जाएगी वाकेथान रैली

मतदाता जागरूकता के लिए निकाली जाएगी वाकेथान रैली

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

26 सितम्बर को कला मंदिर से रैली प्रस्थान करेंगी

CG Prime News@भिलाई. जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाताओं को जागरुक करने और चुनाव के सफल संचालन के लिए 26 सितम्बर को सुबह 7:30 बजे कलामंदिर, सिविक सेंटर से “वाकेथान” रैली आयोजित की गई है। यह रैली महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर से प्रारंभ होकर वापस कलामंदिर में ही समाप्त होगी।

रैली में दुर्ग जिले के जिलाधीश पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, कमिश्नर नगर निगम रोहित व्यास एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्य, इस्पात नगरी के नागरिक, संयंत्र के प्रशिक्षु सदस्य, टाउनशिप विभाग के कर्मचारी, टेक्नीकल- नॉन टेक्नीकल स्टाफ, युवक व स्वास्थ्य कर्मी आदि इस रैली में भाग लेंगे। यह रैली कलामंदिर से प्रारंभ होकर ग्लोब (रेल) चौक से होते हुए वापस कला मंदिर में समाप्त होगी। इस्पात नगरी के सभी नागरिकों व मतदाताओं से अनुरोध है कि इस रैली में शामिल होकर सुचारु चुनाव संचालन में अपना सहयोग करें।

ad

You may also like