पाटन से विजय बघेल सीएम भूपेश के खिलाफ चुनाव में ठोकेंगे ताल, 21 उम्मीदवारों की घोषणा

पाटन में चाचा और भतीजे के साथ होगी टक्कर

भाजपा की ओर से सीएम का फेस हो सकते हैं विजय बघेल

CG Prime News@रायपुर.भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह व समिति के दूसरे सदस्य मौजूद थे। बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया।

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि इस बार हमें छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करना है। छत्तीसगढ़ में इस बार डबल इंजन की सरकार बनानी है। छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से विजय बघेल इस बार मुख्यमंत्री के खिलाफ ताल ठोंकते नजर आएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भाजपा की ओर से विजय बघेल सीएम का फेस हो सकते हैं। इसलिए पाटन विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा ने अपने कद्दावर नेता सांसद विजय बघेल को उतारा है। सांसद विजय बघेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अपना प्रत्याशी बनाने से अब चुनावी जंग काफी रोचक हो जाएगी। पाटन विधानसभा के लोगों को यह आशा है कि सीएम को पटखनी देने वाले सांसद विजय बघेल को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।