@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (shalimar lokmanya tilak express) रविवार को हादसे की शिकार हो गई। दरअसल चलती ट्रेन पर एक बिजली का खंबा गिरने से कई यात्री घायल हो गए हैं। उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय इस ट्रेन के एसी कोच पर एक खंभा गिर गया। हादसे में एक युवक का हाथ कट गया है और नाबालिग की आंख पर चोट आई है। वहीं कई और यात्रियों को चोट आई है।

मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
मिली जानकारी के मुताबिक शालीमार लोकमान्य तिलक ट्रेन के बी6 कोच में उरकुरा स्टेशन से गुजरने के दौरान खंभा गिरा है। जिसके कारण एसी कोच की खिड़की टूट गई। खिड़की के पास बैठे 3 यात्री घायल हो गए हैं। इधर घटना की खबर मिलते ही डीआरएम और रेलवे के सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।
घायल यात्री सुरक्षित
रायपुर रेलवे के सीनियर पीआरो इंस्पेक्टर शिव प्रसाद ने कहा कि, यह रेलवे का पोल नहीं था। यह काम छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से अवैध रूप से किया गया और सुरक्षा से समझौता किया गया। हादसे के बाद स्टेशन स्टाफ तुरंत हरकत में आया और अधिकारी स्टेशन पहुंच गए। रेलवे ने सभी जरूरी कार्रवाई की है और सभी घायल सुरक्षित हैं।

