बालोदCG Prime News. कोरोना का दंश अभी गया भी न था कि बर्डफ्लू के अंदेशे ने लोगों को परेशान कर दिया है। बालोद जिले के ग्राम पोंडी में दो दिनों में पांच कौओं की मौत से लोग दहशत में है। बुधवार को शाम 4 बजे ग्राम पोंडी में आसमान में उड़ रहे दो कौवे अचानक जमीन पर गिर गए। कुछ देर बाद ही दोनों कौओं की मौत हो गई।
कौओं के मरने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है। पोंडी में ही बुधवार के बाद गुरुवार को भी तीन और कौवे मरे हुए हालत में मिले हैं। परिंदों की मौत की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम सुबह गांव पहुंची। पीपीई कीट पहनकर मरे हुए कौओं को एक जगह एकत्रित करके उनका सैंपल लिया गया है। वहीं एहतिहातन कौओं की लाश को जला दिया गया है। जिस तालाब में गुरुवार को तीन कौवे मरे हुए मिले हैं उस तालाब का पानी इस्तेमाल नहीं करने की समझाइश लोगों को दी गई है।