Home » Blog » तीसरी आंख की नजर से बच नहीं सका चोर, पकड़ाने पर किया दो वारदात का खुलासा

तीसरी आंख की नजर से बच नहीं सका चोर, पकड़ाने पर किया दो वारदात का खुलासा

by cgprimenews.com
0 comments

cgprimenews.com@भिलाई. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने दो चोरी मामले का खुलासा किया। आरोपी सागर अग्रहरि के कब्जे से 2 नापतौल की इलेक्ट्रिानिक मशीन, राशन सामग्री, काजू किसमिस, साबुन और 1 लीटर सरसों तेल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि चोरी की दो मामले में शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर जांच की। सीसीटीवी फुजेट मिला, जिसमें से चोर उपभेद में स्पष्ट नजर आया। लक्ष्मी मार्केट निवासी आरोपी सागर अग्रहरि (18 वर्ष) को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने चोरी की दो वारदात करना स्वीकार कर लिया।

You may also like

Leave a Comment