विधायक देवेंद्र यादव का आदमी बताकर आधी रात किराना संचालक के घर पहुंचे दो युवक, सिगरेट देने से किया मना तो कर दिया जानलेवा हमला

भिलाई. CG Prime News. खुद को भिलाई विधायक देवेंद्र के कार्यालय से आना बताकर आधी रात किराना दुकान संचालक के घर पहुंचे दो बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 6 अगस्त आधी रात की है। पीडि़त ने घटना की शिकायत स्मृति पुलिस में की। पुलिस ने आरोपी अनमोल और प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त की रात 12.30 बजे मनीष के घर का दरवाजा खटखटा रहे थे। घर में किराने की दुकान से गुटखा, सिगरेट और अन्य सामान देने की मांग कर रहे थे। आरोपियों की आवाज सुनकर पिता ने दरवाजा खोला। इस पर आरोपियों ने उनसे कहा कि वे विधायक देवेंद्र यादव के कार्यालय से आए हैं। तत्काल जो मांग रहे हैं वो दुकान खोलकर दो। नहीं तो सबको जान से मार दूंगा।

लोहे की राड से किया था हमला

पुलिस ने बताया कि पिता की आवाज सुनकर पीडि़त मनीष उठकर बाहर आया। उसने आरोपियों को सामान देने से मना कर दिया। इस बात पर तैश में आकर एक आरोपी ने लोहे के पाइप से पीडि़त के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उससे गंभीर चोट आई है। बहस करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। जिसके बाद पीडि़त परिवार ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विवाद करने वाले आरोपी अनमोल और प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply