नानी की हत्या कर लूट करने वाली दो बहनें गिरफ्तार, उतई पुलिस की बड़ी कामयाबी

अधेड़ महिला की संदिग्ध मौत के मामले में षडयंत्र रचकर वारदात को दिया अंजाम, 4 लाख के गहने बरामद

दुर्ग. उतई पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गई 56 वर्षीय महिला अतिंदर शाहनी की हत्याकांड मामले को सुलझा लिया है। हत्यारोप उसी की नातिन निकाली। पुलिस ने दो नातिनों को गिरफ्तार किया है। चौकाने वाली बात है कि इन बहनों ने अपनी नानी की हत्या कर सोने-चांदी के गहने और नकदी लूटने की योजना बनाई थी। पुलिस ने उनके पास से लगभग 4 लाख के गहने बरामद किए हैं।

जानिए क्या है घटना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ASP Sukhnandan Rathor ने बताया कि 29 जुलाई 2024 को राजप्रीत सिंह, निवासी एलआईजी 608, हाउसिंग बोर्ड जामुल ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  अतिंदर शाहनी, जो पुरई स्थित अपने फ्लैट में अकेली रहती थी। उसकी मृत्यु हो गई है। उनका मकान 24 जुलाई 2024 से बंद था और जब ताला तोड़कर देखा गया तो पता चला कि उनकी मृत्यु करीब 4-5 दिन पहले हो चुकी थी। शव की स्थिति अत्यधिक खराब थी। इस पर मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की। मर्ग जांच के दौरान मृतिका की बहन और बहू से पूछताछ में पता चला कि मृतिका की नातिनें, दीपजोत कौर और उसकी छोटी बहन, नागपुर से आई थीं। पुलिस को संदेह हुआ कि इन दोनों बहनों ने लूट और हत्या की योजना बनाई थी।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवव्रत सिरमौर और एसडीओपी पाटन आशीष कुमार बंछोर के मार्गदर्शन में उतई पुलिस की एक विशेष टीम नागपुर भेजी गई। पूछताछ के दौरान पहले तो दोनों बहनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई 2024 को वे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से दुर्ग आईं। ऑटो लेकर दोपहर करीब 3:30 बजे अपनी नानी के घर पहुंचीं। दरवाजा खुलते ही बड़ी नातिन दीपजोत कौर ने अपनी नानी के मुंह को दबाकर, अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर, उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने नानी के गहने, नकदी, दस्तावेज़ और स्कूटी लेकर वहां से भागने का प्रयास किया। राजनांदगांव से स्कूटी को बस में लोड कराकर वे नागपुर चली गईं।

वारदात में इस्तेमाल सामग्री

पुलिस ने दोनों बहनों को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लूटे गए गहने, एटीएम कार्ड, और जमीन के दस्तावेज़ बरामद कर लिए। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त तकिया और स्टील की पानी की बोतल भी जप्त की गई। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, आरक्षक कृष्णा बंजारे, दुष्यंत लहरे, छगन लाल, मुकेश यादव, महिला आरक्षक कीर्ति साहू और मंजू ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।