CG Prime News@R.Sharma
16 ग्राम हेरोइन कीमत एक लाख रुपए
भिलाई. पंजाब से आए दो नशा के सौदागरों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों आरोपी पाकिस्तान का घातक नशा हेरोइन(चिट्टा) कुम्हारी में खपाने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 ग्राम हेरोइन कीमत एक लाख रुपए को बरामद किया है। दोनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।
क्राइम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली। तत्काल क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक और छावनी सीएसपी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में एसीसीयू टीआई कपिल देव पाण्डेय और कुम्हारी थाना प्रभारी डीडी वर्मा ने एसीसीयू और थाना की टीम गठित की गई। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी गई। पंजाब से हेरोइन लेकर आए आरोपी निशांत सिंह और सतेन्द्र सिंह को कुम्हारी में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। कुम्हारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 22(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।
घेराबंदी कर पकड़ाए आरोपी
टीआई कपिल देव पांडेय ने बताया कि पंजाब निवासी निशांत सिंह एवं सतेन्दर सिंह पंजाब से मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोईन) लेने की सूचना मिली। आरोपियों की योजना कुम्हारी में लोकल सप्लाई करने की थी। दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 16 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा) बरामद हुआ।
कार्रवाई में इनकी भूमिका सराहनीय
हेरोइन की कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक भावेश पटेल, रिन्कू सोनी, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, राकेश चौधरी, अजय गहलोत थाना कुम्हारी से सउनि अजय सिंह, आरक्षक मनीष वर्मा, राजकुमार, कविन्द्र साहू, विनेष शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

