Monday, December 29, 2025
Home » Blog » बीएसपी में चोरी करने वाले दो कबाड़ी गिरफ्तार, 7 क्लिंटन सरिया जब्त

बीएसपी में चोरी करने वाले दो कबाड़ी गिरफ्तार, 7 क्लिंटन सरिया जब्त

by cgprimenews.com
0 comments

cgprimenews.com@भिलाई.  कबाडिय़ों के खिलाफ खुर्सीपार पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से कबाडिय़ों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने दो कबाडिय़ों को गिरफ्तार कर उसके अड्डे से 7 क्विंटल बीएसपी का सरिया जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ 41(1-4), 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई है। टीआई सुरेन्द्र उईके ने लोहा के संबंध में बीएसपी प्रबंधन को पत्रा लिया है।
खुर्सीपार टीआई सुरेन्द्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरिया इकट्ठा कर रेलवे पटरी किनारे रखा गया है। तत्काल टीम को मौके पर भेजा। बीबीसी कॉलोनी पड्ठा बार के पीछे रहने वाले अनिल महानंद (24 वर्ष) और सुरडुम के दुजराम उर्फ नानू (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 720 किलो सारिया बरामद किया। दोनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।
बीएसपी की दिवार फादकर करते हैं चोरी

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो भिलाई स्टील प्लांट के अंदर से लोहे की छड़ की चोरी करते है। वो रात में प्लांट की दिवार फांदकर अंदर घुसते हैं और अंदर से लोहे के छड़ को बाउंड्री से बाहर फेक देते हैं। बाहर खड़ा दूसरा व्यक्ति उसे इकट्ठा करता है। फिर उसे एक स्थान पर छिपा देते है|उसने चोरी का लोहा रायपुर के एक कबाड़ी को बेच देने की बात स्वीकार किया है।

ad

You may also like

Leave a Comment