दोस्त ने ही लालच देकर लगाई चपत
CG Prime News@R.Sharma
भिलाई. क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने पर डबल रकम का झांसा देकर बीएसपी कर्मी के दोस्त ने ही 10 लाख रुपए की चपत लगा दी। 6 महीने पूरा होने पर रकम की मांग करने लगे तो शासन प्रशासन में पहुंच बताकर रंगबाजी दिखाने लगे। परेशान बीएसपी कर्मी ने थाना में शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि तालपुरी निवासी बीएसपी कर्मी मनोज कुमार श्रीवास्तव पिता स्व. पीएल श्रीवास्तव (59 वर्ष) ने शिकायत की है कि रायपुर निवासी सोहेल खान से 20 वर्ष की मित्रता है। 20 अप्रेल 2015 को सोहेल ने अपने मित्र मोनिश फारुखी से मुलाकात कराया। मोनिश फारुखी ने मनोज को क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग कंपनी में रकम इनवेस्ट करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि जितनी रकम निवेश करेंगे उसका डबल मिलेगा। उस पर विश्वास कर मनोज ने 8 लाख रुपए निवेश कर दिया। वहीं उसे देखकर बीएसपी कर्मी मुकेश कुलमी ने भी 2 लाख रुपए का निवेश कर दिया। इस तरह दोनों मिलकर 10 लाख रुपए बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कर दिया।
महीने में 7 प्रतिशत लाभ का दिया झांसा
टीआई ने बताया कि आरोपी रायपुर मोवा दलदल सिवनी ग्रीन आर्चिड मकान-27 निवासी सोहेल खान और आरोपी आमानाका जौहर मेन्शन फ्लैट- 203 निवासी मोहम्मद मोनिश फारूकी से रायपुर में मुलाकात हुई। क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से इनकार किया। करीब 3 साल तक दोनों उसके पीछे लगे रहे। अंत में सोहेल ने अपनी गारंटी ली और विश्वास में लेकर 10 लाख रुपए मोहम्मद मोनिश फारुकी को दे दी। उसे लालच दिया कि हर महीने 5 से 7 प्रतिशत का लाभ देगा। सोहेल ने उसको भरोसा दिया कि 6 महीनें में पूरा पैसा वापस करा देगा। 25 जून को आरोपियों ने मनोज के क्रेडिट कार्ड से 45 हजार रुपए निकाल लिया और उसे एक महीने बाद 5 लाख रुपए लौटाने का वादा किया। बीएसपी कर्मी जब आरोपी सोहेल खान और मोहम्मद मोनिश फारुकी से पैसे मांगने लगे। तब आरोपियों ने कहा कि शासन प्रशासन में उनकी अच्छी पहचान है। जान से मारने की धमकी देने लगे। पैसा देने से इनकार कर दिया।