Monday, December 29, 2025
Home » Blog » 3 लाख ₹ की उठाई गिरी के दो आरोपी यूपी और एमपी से गिरफ्तार

3 लाख ₹ की उठाई गिरी के दो आरोपी यूपी और एमपी से गिरफ्तार

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@भिलाई. तीन महीने बाद धमधा थाना अंर्तगत हुई उठाईगिरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी कानपुर से पकड़ाया और दूसरे आरोपी को सहडोल से गिरफ्तार किया गया।

धमधा टीआई ने बताया कि दिसम्बर २०२० में युवक बैंक से पैसा निकाला और इलाज कराने धमधा अस्पताल गया। उसी बीच आरोपी हब्बू नट और चंद्रभान नट ने उसकी रैकी कर ३ लाख रुपए की उठाईगिरी कर भाग गए। प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी। हब्बू का सुराग कानपुर में मिला। तत्कील टीम भेजकर उसे पकड़ा गया। वहीं चंद्रभान मध्य प्रदेश सहडोल में छुपा था। उसे दूसरी टीम को भेज कर पकड़ा गया।

घटनाओं को अंदाम देकर भाग जाते है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्थल गांव के रहने वाले है। दोनों अब तक १० से ज्यादा उठाईगिरी की घटना करना स्वीकार किया है। एक जिले में लगातार चार से पांच वारदात को अंजान देते है। इसके बाद उस क्षेत्र से भाग जाते है।

बैंक के आस पास करते है रैकी

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बैंक के आस पास घुमते हुए रैकी करते है। बैंक से मोटी रकम लेकर निकल रहे व्यक्ति की पीछा करते है। इसके बाद मौका देखते ही उसे पैसे लेकर भाग जाते है। अब तक ५० लाख से अधिक उठाईगिरी कर चुके है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि उठाईगिरी के मामले दो आरोपियों को सहडोल और कानपुर से गिरफ्तार कर लाया गया। 10 से अधिक घटना को अंजाम दिया है। 50 लाख से अधिक की उठाईगिरी की है। पूछताछ में स्पष्ट होगा।

ad

You may also like