Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » घर से खेलने निकले साढ़े 4 साल के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, मासूमों की लाश देख रो पड़े परिजन

घर से खेलने निकले साढ़े 4 साल के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, मासूमों की लाश देख रो पड़े परिजन

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@बालोद. बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डौकीडीह में दो बच्चों की भाठापारा तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना 19 जुलाई शाम की है। मृतक मयंक साहू पिता गजेंद्र साहू उम्र 4 वर्ष 11 माह और लक्की साहू पिता नीलांबर साहू उम्र 4 वर्ष 8 माह 8 दिन का था। दोनों बच्चे दोस्त थे और एक साथ खेलने के लिए घर से निकले थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई शाम 7:30 बजे घर वालों को पता चला कि दोनों बच्चे अभी तक घर नहीं आए हैं। फिर मोहल्ले में उनकी खोजबीन की। खोजते-खोजते भाठापारा तालाब में जाकर देखा तो मयंक साहू का चप्पल तालाब पार रखा था।

ग्रामीणों को आशंका हुई कि कहीं बच्चे तालाब में तो डूब नहीं गए हैं। इसके बाद मछली जाल के सहारे देखा तो सबसे पहले मयंक साहू का शव मिला। थोड़ी देर बाद लक्की साहू का शव मिला। ग्रामीणों ने गांव के कोटवार को सूचना दी। कोटवार ने थाना गुंडरदेही में जानकारी दी।

थाना प्रभारी वीना यादव के मार्गदर्शन में एसआई डोमनलाल साहू और लता तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए गुंडरदेही भेजा। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों का शव उनके परिजनों को सौंपा गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

You may also like