प्रशिक्ष डीएसपी ने जुआरियों के अड्डे पर दी दबिश, 8 जुआरी से 1 लाख 98 हजार 610 रुपए जब्त

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग कोतवाली प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी विजय सिंह ने रविवार को जुआरियों के ठिकाने पर दबिश दी। जहां आठ जुआरी जुआ खेलते हुए पकड़े गए। जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 98 हजार 610 रुपए बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

शहर एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि डीएसपी विजय सिंह, मोहन नगर टीआई बृजेश कुशवाहा और टीम के साथ गया नगर नीरज स्कूल के पास मैदान में पहुंचे। जहां आरोपी सोहेल खान, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद जावेद, तुशांत चंद्राकर, कमलेश कुमार जैन, पप्पू साहू, गोलू गोस्वामी, देवदास उके जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की। प्रशिक्षु डीएसपी विजय सिंह और टीआई बृजेश कुशवाहा, एएसआई बाबूलाल साहू, एसआई भीखम साहू, आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, नरेंद्र सहारे, पंकज कुमार, शहबाज खान, खुर्रम बख्श, महिला आरक्षक रामेश्वरी ने जुआरियों को दौड़ा कर दबोच लिया।



Leave a Reply