दुर्ग-भिलाई के 10 कोचिंग सेंटर में पुलिस के अधिकारी पहुंचे
भिलाई. जिले में हो रहे लगातार सड़क हादसे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने फॉलो गुड हेबिट्स अभियान चलाया। इस अभियान के तहत शहर के 10 कोचिंग सेंटरों में पुलिस पहुंची। 850 स्टूडेंट्स को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाया। छात्र-छात्राओं को हेलमेट की उपयोगिता और हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई।
दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर व संदानंद विद्यराज ने अभियान के दौरान कोचिंग सेंटर पहुंचे। जहां छात्र छात्राओं को वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे फॉलो गुड हेबिटस अभियान के तहत लगातार 21 डे चैलेंज की जानकारी दी। 10 कोचिंग सेन्टर गए। जहां 850 छात्र व छात्राओं एवं शिक्षकगण को यातायात पुलिस की मुहिम से अवगत कराए। उन्हें बताया कि 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने से और चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाते हो तो 22वें दिन से वे आपके अच्छी आदत में सुमार हो जाएगा। कोचिंग सेन्टर में आने वाले छात्र व छात्राओं को यातायात पुलिस की इस 21 डे चैलेज को स्वीकार करते हुए अपना फोटो व वीडियों यातायात पुलिस के हेल्प लाईन नंबर 94791-92029 में सांझा करने की बात कही।

