Home » Blog » ट्रैफिक पुलिस ने इस बार नहीं चलने दी सिफारिश, 440 चालक बिना हेलमेट पकड़ाएं

ट्रैफिक पुलिस ने इस बार नहीं चलने दी सिफारिश, 440 चालक बिना हेलमेट पकड़ाएं

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

पहले दिन ही 2 लाख 20 हजार वसूले

CG Prime News@भिलाई. ट्रैफिक पुलिस ने शहर में 15 प्वाइंट बनाकर बिना हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों की धर पकड़ की गई। 440 लापरवाह बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाते पकड़े गए। इस बार नेतागिरी वाले ज्यादा फोन नहीं बचे, लेकिन पैरेट्स ही छोडऩे की मिन्नते करने रहे। इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने किसी की सिफारिश नहीं सूनी। एक ही दिन में 2 लाख 20 हजार रुपए चालान वसूल कर लिए।

शहर और देहात में सड़क हादेस में अक्सर मौते हुई है, जिसमें वाहन एसएसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर डीएसपी सतीष ठाकुर व सदानंद विंदराज के नेतृत्व में ट्रैफिक और थाना से पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया। नेशनल हाइवे-53 पर 9 प्वाइंट और टाउनशिप सेंट्रल एवेन्यू रोड पर 6 प्वाइंट पर बेरिकेटिंग की गई। सुबह से शाम तक दोपहिया उन्हीं वाहनों को रोका गया। जिसका चालक बिना हेलमेट मिला। करीब ६ घंटे की चली कार्रवाई में 440 बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए। हर वाहनों से 500 रुपए चालान वसूल किया गया। वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट धारण कर वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

मोबाइल का कवर लेकिन सर की सुरक्षा नहीं

ट्रैफिक जवानों ने पकड़े गए वाहन चालकों को समझाइश दी। इस बीच युवक युवतियां भी बिना हेलमेट मिले। पुलिस ने चालकों से पूछा कि मोबाइल रखें हो दिखाओं। एक युवती मोबाइल निकालकर उन्हें दिया। पुलिस ने समझाया कि मोबाइल की सुरक्षा के लिए कवर लगाएं हो न लेकिन सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट क्यों नहीं। युवती के पास जवाब नहीं था। उसने दोबारा गलती नहीं करने की प्रॉमिश की। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि मोबाइल मे कवर तो सिर पर हेलमेट अनिवार्य है। बिना हेलमेट वाले लापरवाह चालकों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। हेलमेट पहनकर ही घर से निकले।

You may also like