भगवान श्रीकृष्ण की साक्षात दर्शन कराने ढोंगी बाबा ने दिया महिला को झांसा, सोने की चेन व कान टॉप्स उतरवा के 51 कदम चलाकर हो गए फरार

– इरानी गैंग की शहर में धमक, कोरोना काल में रायपुर की पैटर्न पर प्रदेश की यह दूसरी घटना

दुर्ग@ CG Prime News. भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात दर्शन करने की लालसा में एक बुजुर्ग महिला ढोंगी बाबा के झांसा में आकर ठगी की शिकार हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। घटना की खबर लगते ही दुर्ग सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल और टीआई जितेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचे। मैका मुआयना किया। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। बता दें रविवार को रायपुर में एक महिला को दो शातिर ठगों ने पूजा पाठ और तंत्र-मंत्र का झांसा देकर ठगी की।

ढोंगी बाबा ने ऐसे दिया झांसा

तरूण टॉकीज के पास दूध लेने गई बुजुर्ग महिला को ढोंगी बाबा ने सिद्धि का वर्णन करते हुए जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन कराने का झांसा दिया। महिला के सोने का गले का हार और कान के टॉप्स अपने बैग में उतारकर रखवा लिया। महिला से कहा कि 51 कदम चलो तुम्हे भगवान साक्षात दर्शन देंगे। जब महिला 51 कदम चलकर पीछे मुड़ी देखी तो ढोंगी बाबा अपने साथी के साथ महिला के जेवर लेकर फरार हो चुके थे। अपने साथ हुए ठगी की शिकायत महिला ने मोहन नगर थाने में की है।

ईरानी गैंग की शहर में दस्तक

दुर्ग सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि घटना सुबह-सुबह की है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा जहां महिला रोते हुए मिली। उसने अपनी आप बीती बताई। वहां दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। तरूण टॉकीज के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिला है। महिला के बताए हुलिए के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है। ठगी की वारदात में ईरानी गैंग का हाथ हो सकता है। इस तरह की ठगी करने में उनको महारत हासिल है।