सरकारी योजना का लाभ दिलाने बुजुर्ग महिला को ले गई अस्पताल, लाखों के गहने शरीर से उतारकर भाग गई ठग

हाथ कंगन, पायल और अंगुठी के लिए बिलखती बुज़ुर्ग लगाती रही गुहार

CG Prime News@भिलाई. राजनांदगांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला को एक महिला ठग ने शासकीय योजना से इलाज कराने का झांसा देकर उसके शरीर से लाखों रुपए के आभूषण उतरवा लिया। इसके बाद चकमा देकर भाग गई। आरोपी ठग महिला को पुलिस खोज रही । बड़ी बात यह है कि अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। उदास बुजुर्ग देवकी राजनांदगांव चली गई।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि राजनांदगांव ग्राम खजरी देवकी ठाकुर रायपुर गई थी। लेकिन उसका काम नहीं हुआ। वहां से दुर्ग के लिए बस बैठी। उसी दौरान एक महिला ठग पीछा करते दुर्ग आ गई और उसके साथ में ही वह भी दुर्ग बस स्टैंड में उतर गई। देवकी को उसने सरकारी योजना में नि:शुल्क इलाज होने की जानकारी दी। पेंशन योजना का फार्म भराने का झांसा दिया। देवकी को जिला अस्पताल लेकर गई।

जांच के नाम पर शरीर से उतरवाए आभूषण

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में मेडिकल जांच के बहाने उसके हाथ से चांदी का कंगन, पायल, सोने की अंगूठी उतरवा लिया। इसके बाद उसे एक जगह बैठाई और बोली पेंशन योजना का फार्म लेकर आती हूं। उसे छोड़कर दोबारा लौट कर नहीं आई। बुर्जुग महिला ने काफी देर तक इंतजार किया। जब वह नहीं लौटी। तब उसे समझ आया कि ठगी की शिकार हो गई। वह बिलख रही थी, पेट्रोलिंग गाड़ी उसे थाना लेकर गई। देवकी ने शिकायत कोतवाली में की।