– परिणाम कोतवाल पहुंचे सलाखों के पीछे
CG Prime News@भिलाई. अमलेश्वर थाना से डीएसबी भिलाईनगर अटैच टीआई राजेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीआई के खिलाफ एक महिला ने बलात्कार का केस दर्ज कराई। आईजी व एसपी से शिकायत के बाद मामले की जांच हुई। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र यादव के खिलाफ धारा 376, (2)(एन) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
अमलेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि एक 28 वर्षीय शादीशुदा महिला ने शिकायत की। उसने अपने घरेलू शिकायत लेकर तात्कालीन टीआई आरोपी राजेन्द्र यादव के पास थाना गई थी। टीआई ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरु किया। इस बीच पूछताछ करने के बहाने उसके घर गया। महिला में अकेली थी। जिससे टीआई की नियत डोल गई और महिला के घर में उसका बलात्कार कर दिया। फिर उसे शादी करने झांसा देकर मामले को दबा दिया। छः महीने से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा। तीन दिन पूर्व उसके घर जाकर मारपीट की। मामले में आरोपी राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मामले की जांच में प्रथमदृष्टिया शिकायत सही मिली। आरोपी राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी राजेन्द्र को निलंबित कर लाइन अटैच किया है।
