भिलाई के ढाबा संचालक के बेटे का अपहरण करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पैसे के लेन-देन पर हुआ था विवाद

राजनांदगांव@CG Prime News. भिलाई के ढाबा संचालक के नाबालिग बेटे का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं छह आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि
सोमनी क्षेत्र में स्थित उड़ता पंजाब ढाबा के संचालक के बेटे के अपहरण मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले के मास्टर माइंड सहित छह की पतासाजी जारी है। पुलिस का कहना है कि अपहरण पूरा मामला आईपीएल मैच में सट्टाबाजी के रुपए का लेन-देन को लेकर हुआ था। पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
फिलहाल भिलाई निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्लू, चंदन कुमार गुप्ता ओगरा बिहार व सुनील उर्फ रिंकू तिवारी रीवा मध्यप्रदेश को पुलिस ने पकड़ा है। 9 अक्टूबर की रात उड़ता पंजाब ढाबे के संचालक बलजीत सिंह के के 16 वर्षीय बेटे गुरप्रीत सिंह का रात 9.15 बजे अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था।

Leave a Reply