आरोपियों के पास से 75 हजार रुपए के नशे के समान व इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन बरामद
CG Prime News@भिलाई. पाकिस्तान का घातक नशा हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाब के फिरोजपुर से हेरोइन लाकर भिलाई टाउनशिप में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस को भनक लगते ही आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर 75 हजार रुपए की हेरोइन जब्त किया।
क्राइम एएसपी अनुराग झा ने बताया कि जिले में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्ती करना शुरू कर दी है। एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है। टीम नशे के कारोबारियों पर सतत निगाह रखने लगी। इसी दौरान टीम को सूत्रों से पता चला कि आरोपी पंजाब निवासी सोनू सिंह और मनदीप सिंह पंजाब से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) लेकर आए हैं, जिसे लोकल सप्लाई करने की तैयारी की जा रही है। इनपुट मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से हेरोइन लेने के लिए श्रमिक नगर छावनी निवासी विक्की सोनी बचत स्तंभ सेक्टर-1 के पास आने वाला है। टीम घात लगाए थी। जैसे ही तस्कर पहुंचे। घेराबंदी कर पंजाब निवासी सोनू सिंह, मनदीप सिंह व विक्की सोनी को पकड़ लिया। मौके पर तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 12.89 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) व इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन बरामद किया गया। इनकी कुल कीमत 75 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ थाना भट्ठी में धारा 21(क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
आरोपियों को पकडऩे में इनकी सराहनीय भूमिका
इस दौरान एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, राकेश चौधरी, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, भावेश पटेल, अजय गहलोत थाना भिलाई भट्टी से आरक्षक शैलेष यादव, अंकित सिंह और जी जगमोहन मौजूद रहे।