अंडा ग्रामीण बैंक में डकैती, हिरासत में तीन आरोपी

रायपुर और आरंग से आए थे डकैत दो आरोपी फरार

CG Prime News@भिलाई. रायपुर और आरंग से आए डकैत गिरोह अंडा ग्रामीण बैंक में घुस गए। इधर समय पर पुलिस को सूचना मिल गई तो बिना देर किए पुलिस ने धावा बोल दिया। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद बैंक प्रबंधक को बुलाया गया और बैंक में घुसा एक आरोपी अंदर ही पकड़ा गया। पुलिस इस मामले में फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

अंडा थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार व गुरुवार की रात 1 से 3 बजे के बीच की घटना है। रायपुर और आरंग से दो बाइक में सवार पांच युवक अंडा ग्रामीण बैंक में डकैती करने पहुंचे। पहले क्षेत्र में रैकी किया। उन्हें इलाका सूना मिला। जिसका फायदा उठाकर बैंक लूटने का प्लान किया। आरोपियों ने पहले बैंक की ग्रील को काटा। इसके बाद पीछे से अंदर घुसे। बैंक की तिजोरी को खोलने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। फिर बैंक के दो कंप्यूटर और वॉलेट चोरी कर बाहर निकले। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवकों ने देख लिया। तीनों संदिग्ध युवक उन्हें देखते ही भागने लगे। तब पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें दौड़ा लिया। पुलिस की टीम ने एक के बाद एक कर दो आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने एक साथी को बैंक के अंदर होना बताया। पुलिस की टीम ने बैंक के अंदर से तीसरे आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने मौके से कंप्यूटर और पर्स को अपने कब्जे में ले लिया। दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।