आरोपियों के कब्जे से सवा 8 लाख की सामग्री बरामद
CG Prime News@भिलाई. पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को पकड़ा कर 6 चोरियों का खुलासा किया है। इस मामले में 2 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सवा 8 लाख की सामग्री बरामद किया है।
शहर एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि चोरी के माम ले में घटना स्थल एवं उसके आस-पास के मागों में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला गया, जिससे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के फूटेज मिला। फूटेज के आधार पर जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन चोरी के संदिग्धों से पूछताछ कर एवं होटल लॉज, ढ़ाबा में संदिग्धों के फुटेज दिखाकर आरोपियों के पतासाजी की गई। इसी तरह से चोरी के कुछ जगहों पर स्कूटी जैसे वाहन में सवार कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिये थे। इसके आधार पर पतासाजी की जा रही थी कि इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चलने पर संदेही मोहम्मद अनीश (36 वर्ष) निवासी जेपी नगर कैम्प और गुरजीत उर्फ बींची (26 वर्ष) निवासी जवाहर नगर, अटल आवास वैशाली नगर हाल पता सेक्टर 6, सड़क 34 को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो पूछताछ करने पर खम्हरिया, सेक्टर-2 सड़क 16, सेक्टर 6 सड़क 86, सेक्टर 4 सड़क 10, सेक्टर 6 सड़क 82 एवं सेक्टर 9 डॉ मोहन्ती के घर चोरी की अंजाम देना स्वीकार किया और चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरातों को आपस बांट कर रखना एवं कुछ जेवरातों को महिला आरोपियों के पास रखना बताये। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए सोने के जेवरात,चांदी के जेवरात, 2 मोबाइल व 1 हेडफोन बरामद किया गया

