45 हजार नकद और 60 दवाई पार
CG Prime News@भिलाई. धनवंतरी मेडिकल स्टोर में चोरों ने धावा बोला और स्टोर के अंदर रखी 60 हजार की दवाइयां और 45 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिए। साथ ही दुकान से कंडोम तक चोरी कर ले गए। पुलिस के मुताबिक छत की टीन तोड़कर चोर घुसे। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर संदेही की तलाश कर रही है।
छावनी पुलिस ने बताया कि 18 नंबर रोड धनवंतरी मेडिकल स्टोर के संचालक यश राजपाल ने बताया कि सोमवार रात मेडिकल स्टोर बंद करके घर चले गए थे। रात करीब दो बजे लड़के स्टोर के छत में चढ़े। टीन शेड को तोड़कर अंदर घुसे। गल्ले में पैसे रखा था। चोर पैसा और सिरिंज, दर्द की दवाईयां, हारलिक्स, बनबीटा, तेल और कंडोम समेत अन्य दवाइयां चोरी कर ले गए। पुलिस आरोपियों को खोज रही है।

