@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा निकालकर फेंकने को लेकर जमकर बवाल हो गया। यह पूरा मामला दुर्ग रेलवे स्टेशन का है। जहां इस घटना की जानकारी लगते ही बाबा साहेब के अनुयायियों ने सैकड़ों की संख्या में इक_ा होकर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
कचरे में फेंका
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने पहुंची सेक्टर-6 बुद्ध विहार की अध्यक्ष वर्षा बागड़े ने बताया कि उनके पास रत्नमाला कौशिक का फोन आया था। उसने बताया कि रेलवे स्टेशन दुर्ग की मुख्य टिकट निरीक्षक वीपी नायडू मैडम ने रात को दीवार पर लगी बाबा साहेब की फोटो निकाल कर फेंक दिया। उसे डस्टबीन में डाल दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समाज के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म पर बैठकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। यह देख रेलवे पुलिस फोर्स और जीआरपी के अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने उन्हें समझाया।
पुलिस ने कहा साक्ष्य नहीं मिले
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाबा साहेब की फोटो उसी जगह लगी है, जहां लगी थी। उसे निकालकर फेंकने के कोई साक्ष्य नहीं है। पुलिस मामले की जांच करेगी, यदि कोई साक्ष्य मिलेगा तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बाद समाज के लोग शांत होकर लौट गए।




