– षणयंत्रकारी महिला समेत तीनों आरोपी गए जेल
भिलाई@ CG Prime News. भिलाई नगर पुलिस ने बीएसपी से रिटायर्ड 85 वर्षीय बुजुर्ग के अपहरण के प्रयास मामले में मास्टरमाइंड महिला, सीआईएसएफ के जवान और केयर टेकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मास्टरमाइंड महिला अपने आपको अधिवक्ता बताती है। उसने पहले बुजुर्ग दंपति जान पहचान बढ़ाई, फिर उनके यहां एक केयर टेकर की व्यवस्था का झांसा दिया और बाद में बीएसएफ के जवान को मिला बुजुर्ग के अपहरण की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। न्यायिक हिरासत में भेजा।
भिलाई नगर टीआई एमएल शुक्ला ने बताया कि घटना 27 नवम्बर की दोपहर करीब 1 बजे एमआईजी 1 हुडको में रहने वाले बीएसपी से सेवानिवृत्त रमेनचंद्र चक्रवर्ती के अपहरण की कुछ लोगों ने कोशिश की थी। पुलिस ने मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तारा सिंह नाम की महिला अपने आपको अधिवक्ता बताती थी। रमेनचंद्र चक्रवर्ती अपनी पत्नी शिवानी चक्रवर्ती के साथ हुडको में अकेले रहते हैं। उनका बेटा बीएसपी में अधिकारी है और वह अपने मां-बाप से अलग रहता है। अकेले बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाते हुए महिला ने उनसे जान पहचान बढ़ाई। उन्होंने काम की परेशानी बताई तो महिला ने 10 हजार रुपए महीने में एक दंपत्ति को उनके यहां बतौर केयर टेकर रखवा दिया। इसके बाद महिला ने सीआईएसएफ के सिपाही बेंकटेश्वर व केयर टेकर रमेशचंद्र बंजारे को बुलाया। तीनों ने मिलकर बुजुर्ग के अपहरण की साजिश रची। इसके बाद केयर टेकर के बताए अनुसार महिला व सिपाही 27 नवंबर की दोपहर कार लेकर रमेनचंद्र के घर पहुंचे। वहां बेंकटेश्वर और रमेशचंद्र ने मिलकर बुजुर्ग को पकड़ लिया और उसेक मुंह में टेप चिपका दिया। जब वह लोग बुजुर्ग को पकड़कर बाहर ले जाने लगे तो उन्हें रमेनचंद्र की पत्नी शिवानी ने देख लिया। इसके बाद उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर तीनों आरोपी रमेनचंद्र को वहीं छोड़कर भाग गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई आरोपियों की करतूत
बुजुर्ग का अपहरण की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच की तो उन्हें सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की सारी करतूत साफ साफ दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज में तीनो आरोपी स्पष्ट रूप से रमेनचंद्र के मुंह में टेप चिपकाकर उसे ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपी महिला से स्कूटर, बेंकटेश्वर के पास से अपहरण में प्रयुक्त कार और रमेशचंद्र बंजार के कब्जे से टेप बरामद किया है।