हवा की दिशा बदलने से मौसम खुला, अब चार दिन बाद फिर बारिश

cg prime news


भिलाई . मानसून के पहले चरण में दुर्ग जिले में अच्छी बारिश की झड़ी लगी रही। इसके बाद मानसून कमजोर पड़ गया, जिससे मंगलवार को दिन में धूप निकली और फिर बदली छा गई। हालांकि इससे उमस में हल्का इजाफा हुआ।  अब मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार से बारिश का सेकंड फेज की शुरुआत हो सकती है, जिससे ३ अगस्त तक प्रबल वर्षा की संभावना बनेगी। इन दिनों मानसून से बारिश का प्रमुख क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ है, इसलिए दुर्ग जिले को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि जिले के एक दो स्थानों  में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जरूर जताई गई है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि ऊपरी हवा पर बन रहे साइक्लोन के असर से मानसून के सिस्टम में परिवर्तन आए हैं। हवा की दिशा में बदलाव हुआ है, जिससे बारिश के लिए अब दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले शामिल होंगे। बता दें कि, जिले में एक जून से 30 जुलाई तक 352.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक वर्षा 589.7 मिमी पाटन तहसील में हुई है। न्यूनतम 237.7 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 317.4 मिमी, तहसील धमधा में 252.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 315.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 404.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।