नेशनल हाइवे-53 पर निर्माणाधीन कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज बनकर तैयार, रविवार से हल्के वाहनों की आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग से रायपुर एनएच-53 फोरलेन पर आवागमन करने वालों को जाम के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। रविवार से इस फ्लाई ओबर ब्रिज से आवागन शुरू किया जाएगा। एनएच के इंजीनियरों का दावा है कि हल्के वाहनों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। 800 मीटर लम्बे इस ब्रिज पर हजारों की संख्या में कांग्रेस का आवागमन होने लगेगा।

दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने 16 सितम्बर को कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज का दौरा किया था। इस बीच पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स को काम में हो रही देरी को देखते हुए जमकर फटकार लगाई। 15 अक्टूबर तक निर्माण पूरा कर दोपहिया वाहनों के लिए चालू करने निर्देश दिए थे। ब्रिज का निर्माण तय समय पर नहीं हुआ, तब 23 सितम्बर को पीडब्ल्यूडी सचिव सिद्धार्थ कमल परदेशी निरीक्षण करने पहुंचे। कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज के साथ डबरापारा, पॉवरहाउस, सुपेला, नेहरुनगर तक फोरलेन का दौरा किया। 15 अक्टूबर तक काम कंप्लीट नहीं होने पर एफ आईआर दर्ज कराने के निर्देश थे। लेकिन तय तिथि पर कार्य नहीं पूरा हुआ। फिर दूसरे दिन कल्केट्र डॉ. स्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने शाम को सर्वे किए। 15 दिन का समय बढ़ा कर 30 अक्टूबर तक कार्य करने को कहा था। इस बार एनएच के इंजीनियर अभिजित सोनी दावा कर रहे है। रविवार को सुबह से टू व फोर व्हीलर वाहनों की आवाजाही शुरू कर देंगे है।

रविवार से दौड़ेगे हल्के वाहन

800 मीटर लंबा कुम्हारी में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर बहुत ही सकरा सर्विसलेन थी। नेशनल हाईवे के इंजीनियर और ठेका एजेंसी तय समयावधि में आवाजाही शुरू करने जी तोड़ कोशिश की हैं। इस बार चुक न हो इसके लिए रात दिन एक कर कार्य किया। 31 अक्टूबर से दोपहिया वाहन फ्लाई ओवर ब्रिज पर निश्चित तौर पर दौड़ने लगेंगे।

डामरीकरण होने से धुल से मिली राहत

रॉयल इंफ्रा कंट्रो लिमिटेड कंपनी के मैनेजर बीएल देवांगन ने बताया कि पावर हाउस व डबरापारा में सर्विस रोड बना दी गई है। रायुपर से भिलाई की तरफ जाने वाले मार्ग का डामरीकरण कर दिया गया। दो दिन बाद भिलाई से रायपुर की तरफ भी कंप्लीट कर दिया जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। धुल से छुटकारा मिलेगा। कुम्हारी ओबर ब्रिज से सिर्फ हल्के वाहनों के आवागमन कर सकेंगे। बड़े वाहन प्रतिबंधित होंगे।इसके लिए फ्लैक्स बोर्ड लगाए जा रहे है। जिससे अभी ब्रिज से भारी वाहन न जा सके। साढ़े तीन मीटर का विट्थगेज लगाया जा रहा है। वहां से सिर्फ छोटे वाहन ही जा पाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा। इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी।

रायपुर से भिलाई के राहगिरों को नहीं होगी पकेशानी

दुर्ग से रायपुर रोजाना करीब 27 हजार लोग इस सड़क मार्ग से आना-जाना करते हैं। कुम्हारी में निर्माणाधीन ब्रिज की वजह से शाम को आए दिन 90 मिनट तक जाम में उसके थे। लोगों सड़क की धुल पाकना पड़ता था। ब्रिज तैयार हो जाने से दोपहिया वाहन फ्लाई ओवर से गुजरेंगे तो लोगों को काफी सहुलियत हो जाएगी। एनएच के एसडीओ गोविंद अहिवार ने बताया कि ३१ अक्टूर को कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज से हल्के वाहनों के लिए चालू कर दिया जाएगा। शनिवार को सुबह से डामरीकरण का कार्य होगा। शाम तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद छोटे बाहन जा सकेंगे। अब कुम्हारी ब्रिज के पास लोगों को जाम का सामना नहीं करना होगा।