सेलून से अस्तूरा चोरी कर भागे चोर पकड़ाएं, तीनों आरोपी नाबालिग निकले

@cgprimenews.com

भिलाई. पुलिस ने चोरी के मामले में तीन नाबलिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाशगंगा सेलून दुकान में चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े जाने पर चोरी करना स्वीकार किए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 हेयर ड्रायर,1 यूवी लाईट, 2 फोकस लाईट, 1 फ्लोर लाईट, अस्तुरा एवं मैट्रिक शैम्पू कीमती 20 हजार बरामद किया।

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि संजय नगर निवासी ओमप्रकाश सेन ने शिकायत की कि आकाशगंगा स्थित गैलेक्सी सेलून दुकान है चोरी हो गई है। पेट्रोलिंग टीम के साथ आरोपी की खोजबीन शुरू की। सूचना मिली कि संजय नगर तालाब के पास संदेही छुपे है। घेराबंदी कर संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ और दस्तावेज की जांच करने पर पता चला कि तीनों चोर है। उनके पास से चोरी की सामग्री को बरामद किया।