– बलोद के जैन मुनियों पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी
गौरव तिवारी.
दुर्ग@CG Prime News. बालोद जिले में जैन साधुसंतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर आरोपी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को बालोद व दुर्ग पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अम्बिकापुर से गिरफ्तार किया है। जैन समाज ने गिरफ्तारी को लेकर राज्यपाल से शिकायत किया था। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। बालोद एसपी गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि सकल जैन समाज ने छत्तीसगढ़िया सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ शिकायत किया था।
शनिवार को राजधानी रायपुर में जैन समाज ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के खिलाफ पैदल मार्च निकाला। सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ राजभवन जाकर राज्यपाल से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की। इसके बाद बालोद व दुर्ग पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि 25 मई को बालोद के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने सार्वजनिक रूप से जैन समाज के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की थी।
जैन समाज व व्यापारी उतरे सड़क पर
इस मामले में व्यापारी भी सड़कों पर उतर गए। सकल जैन समाज और शहर के व्यापारिक संगठनों ने शनिवार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लेकर सकल जैन समाज के लोग और कारोबारियों ने रैली निकाली। समाज के लोगों का कहना था कि कुछ तथाकथित लोग जातिवाद, क्षेत्रवाद का उन्माद फैलाकर छत्तीसगढ़ की शांति भंग कर रहे हैं। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई की मांग जैन समाज नेवरा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की थी। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर समाज नेवरा के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन, प्रदेश संरक्षक छत्तीसगढ़ दिगंबर जैन समाज महेंद्र कुमार जैन सहित अन्य सदस्यों ने हस्ताक्षर कर ज्ञापन के जरिए अपनी बात रखी थी।