ज्वेलरी संचालक से की थी लूट, पब्लिक ने पुलिस को सौपा था
भिलाई. मोती कंप्लेक्स स्थित ताराचंद प्रेमचंद ज्वेलर्स हुई लूट के मामले में थानेदार को धता बताकर थाना से आरोपी फरार हो गया। जब इसकी खबर लगी तो थाना में अपरा -तफरी मच गई। थाने के जिम्मेदार फोन ही उठाना बंद कर दिया। गनिमत इतनी रही कि गोंदिया में पकड़ा गया। बता दें संचालक ताराचंद जैन से 1 लाख 60 हजार की चेन लूट लिया था।
यह है घटना
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि ताराचंद जैन दुकान में बैठे थे। आरोपी राजू सोनी पहुंचा। पहले तो दुकान में बैठा। इसके बाद ताराचंद का पैर छूने लगा। मौका देखते ही 1 लाख 60 हजार रुपए की चेन को खींच कर भागने लगा। संचालक ने आवाज लगाई। आस-पास के लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपी की धुनाई कर दी थी। उसका मुलाहिजा कराया और गिरफ्तार कर लूट के प्रकरण में कार्रवाई की गई।
ऐसे दी वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक वह लूट की रणनीति बनाया। अपने कुछ दोस्तों को लेकर होटल में गया। उन्हें वही बैठा दिया और बोला कि उन्हें थोड़ी देर में आ रहा हूं। इसके बाद ज्वेलरी दुकान चोरी करने पहुंचा, लेकिन वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका।