अंबिकापुर। शहर के बनारस रोड पर पीजी कॉलेज से लगे चाय ठेले के सामने एक आरक्षक और 3 युवकों के बीच 25 दिसंबर की रात जमकर मारपीट हो गई। इसकी रिपोर्ट आरक्षक ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके अनुसार आरक्षक ने पहले एक युवक को 2 थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद युवक और उसके 2 दोस्तों ने आरक्षक की जमकर पिटाई की। पुलिस (Surguja Police) अब तीनों युवकों की खोजबीन कर रही है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी आरक्षक राकेश यादव पुलिस लाइन में पदस्थ है। उसने थाने में 3 युवकों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार आरक्षक 25 दिसंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे अंबेडकर चौक की ओर से बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान वह पीजी कॉलेज ग्राउंड से लगे पवन चाय ठेले के पास रुका।
इस दौरान वहां पहले से मौजूद युवक जॉनी दीप चौबे, बिहारी और विशाल ने पुरानी रंजिश को लेकर उससे गाली गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उसे काफी चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3(5), 151 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आरक्षक और युवकों के बीच मारपीट का विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार चाय ठेले के पास कुछ युवक खड़े हैं। वे आपस में बातचीत और गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं।

इसी दौरान आरक्षक राकेश यादव ने वहां खड़े बिहारी नामक युवक को 2 थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद बाद वहां खड़े जॉनी दीप और विशाल के साथ मिलकर बिहारी ने आरक्षक की जमकर पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं।
Constable beaten video: पिकनिक को लेकर विवाद
इस मामले में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो का कहना है कि आरक्षक और युवकों के बीच पिकनिक लाने ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बीच उनके बीच मारपीट हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

