आसमान में उड़ रहा था प्लेन, अचानक नीचे गिरने लगा, लैंड होते ही धमाका 47 की मौत, वीडियो…

डेस्क। Plane crash कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे। अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल दिया गया। हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें विमान ऊंचाई से गिरता नजर आ रहा है। अभी तक 12 से अधिक लोगों के बचने की खबर है।

Plane crash इमरजेंसी लैंडिंग की मांगी थी अनुमति

खबरों के मुताबिक, उड़ान संख्या J2-8243 वाला एम्ब्रेयर 190 विमान का बाकू अजरबैजान से रवाना होने के बाद घने कोहरे के कारण रूट बदल गया। विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। जमीन पर उतरने से पहले विमान ने हवाई अड्डे के कई चक्कर लगाए थे, उसके बाद अक्तौ से 3 किलोमीटर दूर लैंडिंग करनी पड़ी।Plane crash विमान के जमीन पर उतरते ही उसमें आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की गई।

मामले की होगी विशेष जांच

कजाकिस्तान के परिवहन मंत्रालय का कहना है कि विमान में 67 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य शामिल थे। हादसे की विशेष जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि विमान के गिरने पर 52 बचाव टीम और 11 बचाव उपकरण मौके पर पहुंच गए थे। Plane crash कुछ मीडिया रिपोर्ट में विमान के पक्षी से लड़ने को भी हादसे का कारण बताया जा रहा है।अभी तक 42 लो