आईजी 25 हजार और एसपी 10 हजार रुपए से करेंगे पुरस्कृत
CG Prime News@दुर्ग. आईजी दुर्ग रेंज ने फरार आरोपी रवि उत्पल की गिरफ्तारी करने पर 25 हजार और एसपी ने 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है। दोनों मिलाकर एक प्रकरण में 35 हजार रुपए इनाम मिलेगा।आरोपी रवि उत्पल पिता जगदीश उत्पल (45 साल) निवासी नेहरू नगर थाना सुपेला पर जामुल थाना में जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज है।
आईजी रामगोपाल गर्ग ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी के संबंध में जानकारी देने, गिरफ्तारी कराने वाले को 25 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी की तरफ से 10 हजार की घोषणा की है। फरार आरोपी को गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय आईजी दुर्ग रेंज का होगा। बता दें रवि उत्पल के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण थानों में दर्ज है।
यहां दी जा सकती है सूचना
एसपी जिला दुर्ग- मोबाइल नंबर 9479192002
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) – 9479192003
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) – 9479192017
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी – 9479192007, जामुलथाना प्रभारी – 9479192026