चुनावी शराब के नशे में मर्डर: नाबालिग आरोपी ने कटर से गला रेतकर की हत्या, आधी रात को मामा के घर से पकड़ लाई पुलिस

भिलाई@CG Prime News. मां को अश्लील गाली देना एक नाबालिग को इतना नागवार गुजरा कि उसने युवक को चुनावी शराब पीलाकर गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर गया। पुलिस से बचने रात 10 बजे के बाद मामा के घर कुम्हारी भाग गया। मर्डर की सूचना पर पुलिस उसकी खोजबीन करते आधी रात को कुम्हारी उसके मामा घर पहुंची और उसे पकड़ कर थाना लाई। पूछताछ करने पर उसने हत्या करना कबूल किया। पुलिस उसकी निशानदेही पर मरोदा डेम के पास से युवक के शव बरामद किया।

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे की घटना है। आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग की नेवई बस्ती में एक छोटी किराना दुकान है। जहां मरोदा पटेल पारा निवासी मृत मोनू साहू (24 वर्ष) का आना जाना था। इस कारण आरोपी से जान पहचान थी। तीन दिन पहले मोनू नेवई बस्ती में नाबालिग की दुकान से सामान लिया और आरोपी की मां ने उसे उधार देने से मना कर दिया। तब मोनू ने अश्लील गाली दे दिया था। जिससे नाबालिग खफा था और बदला लेने की नीयत से उसने युवक का गला रेत दिया। पुलिस ने हत्या की वारदात सामने आने के बाद आधी रात को आरोपी नाबालिग को उसकी नानी के घर कुम्हारी से गिरफ्तार कर लिया है।

डेम के पार में बैठकर दोनों ने पी शराब, कटर से गला रेतकर की हत्या

पुलिस ने बताया आरोपी नाबालिग और मृतक सोमवार शाम करीब 5 बजे एक साथ घर से निकले थे। आरोपी और मृतक दोनों ने चुनाव में बंटी शराब का लुत्फ उठाया और जब नशा चढऩे लगा तब नाबालिग ने मौका देखकर कटर से युवक का गला रेत दिया। युवक को तड़पता हुआ छोड़कर वापस घर आ गया। जब रात दस बजे तक मृतक घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की। इसी बीच वे आरोपी के घर पहुंचे और उससे मोनू के बारे में पूछा। पहले तो नाबालिग ने पता नहीं बोलकर टाल दिया बाद में बोला कि उसने मोनू को मौत के घाट उतार दिया।