दुर्ग-भिलाई में पैदल चल रही महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाला बदमाशा गिरफ्तार, चोरी की बाइक से सुबह-शाम महिलाओं को बनाता था शिकार

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग-भिलाई में रास्ते में पैदल चलने वाली महिलाओं से चेन स्नेचिंग (chain snatching) करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी भरत गुप्ता उर्फ राहूत, पिता हरेन्द्र गुप्ता, उम्र 24 साल, निवासी हथखोज ने एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा महिलाओं को शिकार बनाया। आरोपी ने नेवई और मोहन नगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। युवक के कब्जे से 6 सोने की चेन और लॉकेट बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि आरोपी चोरी की बाइक में पहले रेकी करता था फिर सुबह और शाम के समय पैदल सड़क पर चल रही महिलाओं के गले से चेन उड़ा ले जाता था। आरोपी ने पास से 6 लाख 20 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है।

जुर्म कबूल किया
पुलिस ने बताया कि आरोपी भरत को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी युवक पहले भी चेन स्नेचिंग मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 6 माह पूर्व जनवरी में भट्टी थाना क्षेत्र से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना चेन स्नेङ्क्षचग करने के लिए चोरी किया। उसके बाद फरवरी माह में थाना नेवई क्षेत्र अन्तर्गत मैत्रीकुंज में टहल रही महिला के गले से सोने की चैन लूटा। उसके बाद लगातार 4 घटना नेवई क्षेत्र में घटित करता रहा।

एक सप्ताह पूर्व लूटा मंगलसूत्र
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक सप्ताह पूर्व थाना मोहन नगर क्षेत्र में सिंधिया नगर हनुमान मंदिर के पीछे सुबा करीबन 6 बजे एक महिला अपने बच्चे को स्कूल बस में बैठा कर पैदल अपने घर जा रही थी। उसी वक्त महिला के गले से मंगलसूत्र लूट लिया। इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादूर, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह, आरक्षक अनूप शर्मा, उपेन्द्र यादव, पन्ने लाल, शिव मिश्रा, शहबाज खान, नरेन्द्र सहारे, अजय गहलोत, तिलेश्वर राठौर, विक्रान्त यदु, थाना नेवई हसे उप निरीक्षक खगेन्द्र पतारे, सउनि रामचन्द्र कंबर, सउनि गंगाराम, प्र.आर. सूरज पाण्डेय, प्र.आर. जगत पाल, आर. रवि वित्ताई, थाना मोहन नगर से उप निरीक्षक लक्ष्मण ठाकुर, प्र. आर. मोहन साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।