घर के सामने टहल रही असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ लूट, चेन झपटकर भागा बदमाश

सीजी प्राइम न्यूज

नकाब नहीं हेलमेट पहनकर आया लूटेरा

भिलाई. रिसाली मैत्री कुंज में चेन स्नेचर ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर अपने बेटे के साथ घर के सामने टहल रही थी। उसी समय हेलमेट पहना बाइक सवार पीछे से पहुंचा और गले में हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुिलस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार रात 8.58 बजे की घटना है। मैत्री कुंज सड़क-10 निवासी असिटेंट प्रोफेसर अन्नपूर्णा यादव (40 वर्ष) अपने बेटे प्रत्युश के साथ स्ट्रीट में टहल रही थी। घर के सामने एक अज्ञात बाइक सवार हेलमेट पहनकर पीछे से आया और उनके गले से सोने की चेन खींच कर भाग निकला। चेन में ओम बना एक लॉकेट भी था। चेन खींचते हुए फरार हो गया। प्रोफेसर और उनका बेटा चिल्काने लगे। तब पड़ोसी और कालोनी के अन्य लोग पहुंचे। तब तक देर हो चुकी थी।