Home » Blog » दुर्ग के नंदिनी एरोड्रम में लगी भीषण आग, रनवे के करीब तक पहुंची लपटे, वो तो गनीमत रही…

दुर्ग के नंदिनी एरोड्रम में लगी भीषण आग, रनवे के करीब तक पहुंची लपटे, वो तो गनीमत रही…

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के नंदिनी एरोड्रम में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना बुधवार दोपहर की है। मिली जानकारी के अनुसार एरोड्रम के नजदीक करीब कई एकड़ झाडिय़ों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। वो तो गनीमत रही कि आग एरोड्रम की बिल्डिंग तक नहीं पहुंची लेकिन रनवे की झाडिय़ों तक आग फैल गई थी। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। एक-एक करके सात बार में फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना नंदनी थाना क्षेत्र के ग्राम अहेरी और बिरेभाट के पास की है।

7 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने बुझाई आग
एरोड्रम में लगी आग इतनी भयानक थी कि आग को बुझाने के लिए बीएसपी की एक, जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री की एक और फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां बुलानी पड़ी। आग पूरी तरह बुझते तक फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी लग चुकी थी। एरोड्रम परिसर में एनटीआरओ का बेस कैंप हुआ करता था। अभी एरोड्रम की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवान वहां तैनात है।

ad

You may also like