धनवर्षा को तैयार हुआ बाजार, 500 करोड़ से मनाएंगे दीपावली, ट्विन सिटी के मार्केट में सौ करोड़ सिर्फ बोनस से आएंगे, 800 कारें बुक

भिलाई . नवरात्र के इन दिनों में बाजार गुलजार है। सबसे ज्यादा कार बाइक के शोरूम ग्राहकों से भरे पड़े हैं। नवरात्र के आखिरी दो दिनों में भी कार शोरूम से सैकड़ाभर नई गाडिय़ां बाहर आएंगी। नवरात्र में जमकर कारोबार के बाद से अब ट्विनसिटी के कारोबारी दीपावली की तैयारियों में जुट गए हैं। दिवाली तक बाजार में 500 करोड़ रुपए आएंगे। इसमें से अकेले 130 करोड़ रुपए सिर्फ भिलाई इस्पात संयंत्र, रेलवे और अन्य निजी व शासकीय सेक्टर के कर्मचारियों के जरिए बाजार में आएंगे। बोनस के लगभग 80 करोड़ रुपए बीएसपी कर्मचारी दिवाली पर खर्च करेंगे।

कारों की बुकिंग शुरू

नवरात्र से दीपावली तक दुर्ग-भिलाई में 800 से ज्यादा नई कारें दौड़ेंगी। जिले में यह आंकड़ा हजार पार कर देगा। कार शोरूम संचालकों का कहना है कि नवरात्र में ही 300 नई गाडिय़ों की एडवांस बुकिंग आई है। यह आंकड़ा दीपावली तक बढ़ता चला जाएगा।

सराफा खूब दमकेगा

सराफा कारोबारियों ने नवरात्र के लिए विशेष कलेक्शन लॉन्च किया है। जिसमें ज्वैलरी की बड़ी रेंज है, जो यकीनन महिलाओं को लुभाएगी। इसके साथ ही दीपावली के लिए खास तरह के आकर्षक सिक्के इस बार रिझाएंगे। भले ही सोना ७८ हजार का आंकड़ा पार कर चुका है, लेकिन फिर भी इसकी चमक त्योहार में फीकी नहीं पड़ेगी।

अपने बाजार से कीजिए खरीदारी

ऑनलाइन खरीदारी में भले ही आपको अभी थोड़ा डिस्काउंट मिल सकता है, लेकिन जो मजा और संतुष्टी अपने ट्विनसिटी के बाजारों से खरीदारी करने में है, वो कहीं और नहीं। इस तरह आप अपने शहर के कारोबार को बढ़ाने में अहम रोल निभाएंगे।