पत्नी के चरित्र पर संदेह करने वाले पति ने पड़ोसी युवक को उतारा मौत के घाट

खुले मैदान में बुलाकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमलाकर हर लिए प्राण

CG Prime News@भिलाई. उतई समीप ग्राम भाटा महकाकला निवासी सुनील कुर्रे ने पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए पड़ोसी कामेश्वर मारकंडे पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर टीआई मनीष शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं फरार आरोपी सुनील कुर्रे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

उतई थाना पुलिस ने बताया कि घटना रात 9.30 बजे की है। ग्राम भाटा महकाकला निवासी कामेश्वर मारकंडे (36 वर्ष) अपने पड़ोसी की पत्नी के साथ गंदी नियत रखता था। यह बात महिला के पति आरोपी सुनील कुर्रे को पता चल गई। सुनील कुर्रे ने प्लानिंग किया। पड़ोसी कामेश्वर को नशा करने के लिए गांव के ही मैदान में बुलाया। इसके बाद उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किया। सिर पर कुल्हाड़ी चलाकर लहूलुहान कर दिया। वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद सुनील उसे छोड़कर भाग गया। आरोपी गांव के बाहर ही घुम रहा था। इधर टीआई मनीष शर्मा ने टीम के साथ आरोपी की खोजबीन शरू की। इस बीच जानकारी मिली कि गांव के बाहर सुनील को देखा गया है। टीआई ने गांव के बाहर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।