दुर्ग@CG Prime News. न्यू आदर्श नगर निवासी विपिन कुमार साहू ने गुरुवार शाम को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. सूचना पर पुलिस पहुंची मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया. घटना की मौका मुआयना में पुलिस के हाथ कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला. कारण अग्यात है.
पदमनाभपुर चौकी प्रभारी धरम मंडावी ने बताया कि न्यू आदर्श नगर अटल आवास निवासी विपिन कुमार साहू पिता आरएन साहू उम्र 35 वर्ष बुधवार को अपनी पत्नी से मिलने पाटन बटरेल गया था. जहां उसकी पत्नी खिलेश्वरी साहू नर्स है और किराए के मकान में रहती है. उससे मिलकर शाम को घर पहुंचा. वह काफी उदास और शांत था. दूसरे दिन शाम को अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर भूल गया. घटना स्थल पर सुसाइडनोट नहीं मिला. फिलहाल कारण अज्ञात है.
पांच साल पहले हुई थी शादी
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2015 में विपिन की शादी बालोद बोहरा निवासी खिलेश्वरी साहू के साथ हुआ था. शादी के बाद से सब कुछ सही था, लेकिन करीब 5 महीने से दोनों में विवाद चल रहा था. विपिन ने विवाद के कारण को लेकर परिजनों से खुलकर साझा नहीं करता था. परिजन उसके इस कदम से सतब्ध है और जवान लड़के के इस कदम से परिवार में मातम पसरा गया.
