घायल ने पुलिस को बताया कुत्ते सुष्मिता डे नाम की महिला ने पाले
CG Prime News@Bhilai. जामुल थाना अंतर्गत बीते दिन हाउसिंग बोर्ड में कुत्तों के झुंड ने एक अधेड़ को घेर कर काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया है। उसका आरोप है कि कुत्तों को सुष्मिता डे नाम की महिला ने पाले हैं। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 336, 289 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
जामुल पुलिस ने बताया कि नंदिनी रोड जामुल निवासी सुरेन्द्र कुमार सिंह (55 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 नवंबर की दोपहर 2.45 बजे वह अपने दोस्त से मिलने हाउसिंग बोर्ड जा रहा था। वह जैसे ही गली में पहुंचा तो वहां पर सुष्मिता डे सड़क पर करीब 10 कुत्ते लेकर खड़ी थी। प्रार्थी मुड़ा तो उसे सभी कुत्तों ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। प्रार्थी ने बचने का बहुत प्रास किया लेकिन कुत्तों ने उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं कुत्तों से बचाने पड़ोस में रहने वाले भी आए और डंडे से कुत्तो को भगाया तब जाकर प्रार्थी की जान बची।

