सूरजपुर। Head master harassed teacher video शिक्षा के मंदिर यानि स्कूल में घूम रहे शराबी शिक्षकों की खबरें तो आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन इस बार एक शिक्षक ने सारी हदें पार कर दी। सूरजपुर के एक विद्यालय में उस समय हडकंप मच गया, जब हाई स्कूल का एक हेड मास्टर पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। आरोप है कि हेड मास्टर स्कूल की अपनी एक शिक्षिका को धमकाने के लिए रायफल लेकर आया था. हालांकि शिक्षिका ने बंदूक के साथ हेड मास्टर का वीडियो बनाकर संबंधित डीईओ कार्यालय में भेज दिया और शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
डीईओ ने आरोपी शिक्षक को किया सस्पेंड
स्कूल का हेड मास्टर शुशील कुमार कौशिक अपने कक्ष में टेबल पर रखकर पिस्टल शिक्षिका को धमकाने लगा। इसी बीच शिक्षिका ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और प्रतापपुर डीईओ कार्यालय में इसकी शिकायत कर दी। जिसके बाद प्रतापपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुन्नू लाल ने पूरे मामले की जानकारी DEO कार्यालय सूरजपुर को दी।
यह भी पढ़ें : आज से छटना शुरू होंगे बादल, 5 दिसंबर के बाद तापमान 5 डिग्री लुढक़ेगा, फिर बढ़ेगी जिले में ठंड
BEO कार्यालय में की शिकायत video देखें
वहीं शिक्षिका के शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच कर आरोपी बंदूकबाज शिक्षक सुशील कुमार कौशिक को सस्पेंड कर दिया है। पूरा मामला प्रतापपुर के बरबसपुर के हाई स्कूल का है। वहीं ये वीडियो 21 नवंबर का बताया जा रहा है। शिक्षिका ने अपनी शिकायत में कहा कि हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक शराब के नशे में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचे। अनुपस्थित क्यों किया गया कहते हुए गोली से उड़ाने की धमकी दी।

