गलत ढंग से लड़की को बाइक पर बैठना पड़ा महंगा, युवक को चुकाना पड़ा 4 हजार का जुर्माना

गाड़ी मालिक ने जिस मैकेनिक को बनने दी थी बाइक, उस पर कार्रवाई

CG Prime News@Bhilai. फिल्मी स्टाइल में लड़की को बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठकर चलाने वाले युवक के खिलाफ यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उसके खिलाफ 4 हजार की चालानी कार्रवाई की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 5 बजे एक मोटर सायकल सीजी 07 बीजेड 8716 में एक लड़के द्वारा सेंट्रल एवेन्यू की सड़क पर लड़की को गलत ढंग से गाड़ी चला रहा था। उसका एक वीडियो वायल हुआ और पुलिस के पास पहुंचा। मामले को संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने वाहन मलिक को नेहरू नगर स्थित कार्यालय में बुलाया। इसके बाद पुलिस ने वीडियो दिखाकर वाहन मालिक से पूछताछ की। मलिक ने बताया कि 2 दिन पहले उसने अपनी मोटर साइकिल मैकेनिक को बनवाने दी थी। इसके बाद पुलिस ने लड़के के परिजनों को कार्यालय बुलाया और उसे समझाइश दी। ऐसी गलती की पुनरावृत्त नहीं कर सके। इसे लेकर पुलिस ने 4 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की।