– मुख्यमंत्री भूपेश जी या तो मुझे गोली मरवा दो या इस क्षेत्र को गुंडों से मुक्त करवा दो….
भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले में सीएम भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन के रुही ग्राम में एक बदमाश ने जमकर दबंगई दिखाई। घर में घुसकर महिला और पुरुषों को डंडों से जमकर पीटा। जिसमें ग्रामीण लोखु राम सिंगौर और उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई हैं। ग्रामीण ने घायल अवस्था में अस्पताल से वीडियो जारी करते हुए सीएम भूपेश बघेल से गुहार लगाई है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि सीएम साहब या तो मुझे गोली मरवा दो या फिर इस क्षेत्र को गुंडे बदमाशों से मुक्त करवा दो। घर में घुसकर आरोपियों ने न सिर्फ मुझे डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की बल्कि मेरी पत्नी और मासूम बच्चों को भी पीटा। पत्नी के कमर में बुरी तरह चोट आई है। गुंडों ने मेरे पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिए। आपके राज में पाटन क्षेत्र अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री जी मैं विनती कर रहा हूं कि आप इन अपराधियों पर लगाम लगाएं। पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती इन पर। हम जैसे लोग बेमौत मर जाएंगे।
यह है मामला
पाटन टीआई शिवानंद तिवारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात 8 बजे की है। थाना का निगरानी गुंडा बदमाश ग्राम रुही निवासी सुरेश सिंगौर ने लोखू राम सिंगौर के भाई सतीश सिगौर के साथ विवाद कर गाली गलौच कर रहा था। दोनों के विवाद को समझाने लोखू राम पहुंचा। इधर सुरेश बिना कुछ बोले उस पर डंडा बरसाने लगा। आरोपियों ने इस कदर धुनाई की वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिवार की महिलाएं बचाने पहुंची तो उनकी भी धुनाई की। प्रार्थी लोखू राम की शिकायत पर आरोपी सुरेश सिंगौर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 147, 456 के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं सुरेश की शिकायत पर लोखू के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है। एएसपी ग्रामीण अनंत साहू ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में मारपीट किया है। दोनों को चोट आई है। इसलिए काउंटर केस दर्ज किया है। घर में चढ़ाई कर अगर मारपीट की है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस
शुक्रवार देर रात पाटन थाना क्षेत्र निगरानी गुंडा बदमाश ने दबंगई दिखाते हुए गांव के ही एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक को इस कदर डंडा से पिटाई की वह घायल हो गया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है। जबकि इस मामले में आरोपी घर पर चढ़कर युवक के पूरे परिवार पर लाठियां बरसा रहा है।
