धमधा फार्म हाउस में लगी थी आग
CG Prime News@भिलाई. धमधा स्थित विरोदा जगमोहन कृषि फार्म हाउस में रविवार सुबह 4 बजे आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। इधर बैकअप के लिए जा रही दूसरी गाड़ी का धमधा पहुंचने से पहले कार से जोरदार टक्कर हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। कोहरे की धुंध की वजह से यह हादसा हुआ।

एसडीआरएफ के कमांडेंट नागेन्द्र कुमार ने बताया कि जगमोहन के कृषि फार्म हाउस की गोदाम में कीटनाशक दवाइयों की केन रखी थी। शार्ट सर्किट या गर्माहट से आग लगी। इस आगजनी में गोदाम से विस्फोट की आवाज आने लगी। फायर दल आग बुझाने में लगा रहा और 3 गाड़ी पानी, चार डिब्बा फोम की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं एक गाड़ी जेके लक्ष्मी की आई थी। उससे भी एक गाड़ी पानी इस्तेमाल हुआ। इस तरह करीब 3 घंटे तक मशक्कत कर आग को बुझा लिया गया। इस आगजनी में जगमोहन का घर और कृषि उपकण जलकर हो गया। इष आगजनी में लाखों रुपए की नुकसान बताया जा रहा है।
कोहरा के धुंध में कार टकराई

कमांडेंट ने बताया कि आग को बढ़ती देख दूसरी गाड़ी को बैकअप के लिए बुलाया गया। दुर्ग से गाड़ी को रवाना किया। करीब 6 बजे गाड़ी ने धमधा नहर को पार किया। आगे पेड़ गिरा था। इस वजह से चालक ने गाड़ी को रोक दिया था। उधर सामने तेज रफ्तार से कार आई और फायर ब्रिगेड गाड़ी में घुस गया। कोहरा के धुंध से आगे की गाड़ी दिखाई नहीं दी। रफ्तार इतनी ज्यादा थी कार बेकाबू हो कर साने जाकर भीड गई। कार के परखच्चे उड़ गए, गनिमत इतनी थी कि कार चालक को कुछ नहीं हुआ। चालक कार को मौके पर ही खड़ी कर भाग गया।
