क्लास रूम में मोबाइल चलाने वाली महिला टीचर सस्पेंड, मौका मिलते ही प्रधान पाठक को भी लगती थी धमकाने

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. सरकारी स्कूल में पढ़ाने की बजाय क्लास रूम में मोबाइल चलाना महिला शिक्षिका को भारी पड़ गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। पूरा मामला तखतपुर विकास खण्ड का है। जहां विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने गंभीर आरोपों के बाद निलंबन की यह कार्रवाई की है।

Read more: किसान से रिश्वत मांगने वाला पटवारी सस्पेंड, SDM ऑफिस के सामने ABVP कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन, अधिकारी से भी भिड़े युवा नेता ….

धमकाने का भी आरोप
कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भुण्डा की सहायक शिक्षक सुशीला काठले (पात्रे) की शिकायत आई थी कि वे समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होतीं और पूरी तरह से मोबाइल में व्यस्त रहती हैं। इसके अलावा, उन्हें पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, शासकीय अभिलेखों में सफेदा करने और प्रधान पाठक को धमकाने का भी आरोप है।

तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
शिकायत के बाद शिक्षा अधिकारी तखतपुर ने जांच की और अपनी रिपोर्ट में सुशीला काठले के कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन माना। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान वे तखतपुर के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्यालय पर रहेंगी और नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता रखती है।