@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@सरगुजा. सरगुजा जिले में एक पिता ने अपने ही पांच साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। जहां कोटछाल गांव निवासी देवकुमार (35) शुक्रवार की रात अपने बेटे दीपेश (5) के साथ कमरे में सो रहा था। फिर अचानक देर रात उठकर उसने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद फांसी लगा ली। शनिवार सुबह परिजन जब बच्चे को उठाने के लिए कमरे में गए, तब इसकी जानकारी लगी।
तीन महीने पहले पत्नी की मौत
परिजनों ने बताया कि 3 महीने पहले ही मृतक के पत्नी की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से वो डिप्रेशन में था। मृतक दीपेश उसके तीन बच्चों में सबसे बड़ा था। पिता ने पहले भी उसकी हत्या की कोशिश की थी। देवकुमार ने करीब एक महीने पहले भी अपने बेटे को गांव के तालाब में फेंक दिया था, लेकिन पानी कम होने के कारण वो बच गया था। देवकुमार के पिता अमरविलास ने बताया कि, देवकुमार बच्चों को मार डालने की हद तक प्रताडि़त करता था। इस कारण वे बच्चों को उससे दूर रखते थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर सीतापुर थाना प्रभारी भरतलाल साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिता-पुत्र के शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में शोक है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

