मां और बडी बेटी अस्पताल में भर्ती
CG PRIME NEWS@भिलाई. मासूम बच्चियों और पत्नी को क्या पता था कि उनकी सर्दी ठीक करने के नाम पर पिता ने उन्हें जहर की खुराक दे दी। पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। जहां पिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी दो बेटियों और पत्नी को जहर की खुराक सर्दी की दवा के बहाने खिला दी। पिता ने भी जहर सेवन किया था। ऐसे में उसकी मौत हो गई। साथ ही छोटी बेटी की जान चली गई। वहीं पत्नी और एक बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है।
जामुल थाना पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। लक्ष्मीपारा निवासी हेमलाल वर्मा (45वर्ष) ने अपनी पत्नी जानह्वी वर्मा (38 वर्ष), बेटी प्रिया वर्मा (14 वर्ष) और मुस्कान वर्मा (11 वर्ष) को सर्दी की दवा की जगह जहर की खुराक देकर कहा कि सब कोई खा लो। सर्दी ठीक हो जाएगी। हेमलाल ने पहले खुद दवा खाई। इसके बाद पत्नी और दोनों बेटियों को खिला दिया। थोड़ी देर में जब तबियत बिगड़ने लगी। उसकी पत्नी जानह्वी चिल्लाने लगी। तब तक पड़ोस के लोग पहुंचे। तत्काल सभी को स्पर्श अस्पताल ले गए। जहां हेमलाल वर्मा और मुस्कान ने दम तोड़ दिया। वहीं जानह्वी और प्रियंका का इलाज जारी है। मौके पर तहसीलदार ज्योत्सना अस्पताल पहुंची और मरणासन कथन लिया। फिलहाल अभी जहर खाने की वजह स्पष्ट नहीं है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही।