नशे में टुन्न छोटे को छोड़कर बड़ा भाई घर आ गया, दूसरे दिन मिली लाश

घटना की जानकारी मिलने पर भाई घर से फरार है

CG Prime News@भिलाई. ग्राम जरवाय निवासी बड़ा भाई शंकर साहू अपने छोटा भाई बिक्रम साहू के साथ शराब पीने उरला भट्ठी गए। भट्ठी से शराब खरीदा और दोनों मिलकर शराब का सेवन किए। विक्रम नशे में टुन्न हो गया। बड़ा भाई शंकर उसे भट्टी में छोड़कर घर आ गया। दूसरे दिन तालाब में विक्रम की लाश मिली। पुलिस ने शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। पुलिस के मुताबिक उसका भाई घर से फरार है। उसकी खोजबीन की जा रही है।

भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि उमदा शराब दुकान के पास तालाब में एक युवक का शव पानी के ऊपर हवा में मुवमेंट कर रहा है। टीम ने मौके से शव को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद शव की पहचान ग्राम जरवाय निवासी विक्रम लाल साहू (35 वर्ष) के नाम से हुई। पूछताछ में पता चला कि वह बुधवार शाम को अपने बड़े भाई शंकर साहू के साथ शराब सेवन करने भट्ठी आया था। दोनों भाई शराब खरीदकर दुकान के पास ही पिए। विक्रम थोडी ज्यादा पी लिया। बारिश हो रही थी, लेकिन विक्रम आने को तैयार नहीं हुआ। इस पर शंकर उसे छोड़कर घर आ गया। रात में उसकी खोज खबर नहीं हुई। दूसरे दिन परिजन उसे खोजने के लिए भट्ठी पहुंचे। देखा कि तालाब के पास भीड़ लगी है। पास जाकर देखा तो विक्रम की लाश मिली।